छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से बायलर इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती। अंतिम तिथि 19 नवंबर 2024

 


विभाग का नाम :– छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग


नौकरी स्थान :– छत्तीसगढ़


पद का नाम :– बायलर इंस्पेक्टर 


कुल पद :– 02


शैक्षणिक योग्यता :– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से मेकेनिकल/ उत्पादन/ विद्युत संयंत्र/ धातु विज्ञान इंजीनियरों में डिग्री और वाष्पयंत्रों अधिनियम 1923 ( क्रमांक 5 सन् 1923) ओर उसके अधीन विरचित नियमों और विनियमों के कार्यान्वयन में तकनीकी कार्मिक के रूप में दो वर्ष का अनुभव।


आवेदन शुल्क :– निःशुल्क


आयु सीमा :–

न्यूनतम आयु सीमा :– 21 वर्ष 

अधिकतम आयु सीमा :– 35 वर्ष


नोट :– आयु सीमा में छूट शासन के नियम और शर्तों के अनुसार लागू।


वेतन :– 78,800/– से 2,92,000/–


आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :– विज्ञापित पद के लिए केवल ऑनलाइन  आवेदन करना है।


आवेदन कैसे करे :– ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए आप अपने आस–पास किसी ऑनलाइन शॉप में जाकर अपना आवेदन भरवा सकते है।


कार्यालय का पता :– छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 


नोट :– आवेदक ऑनलाइन आवेदन की प्रति तथा शुल्क भुगतान की रसीद में दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और अपने पास संभाल कर रखे तथा यह सुनिश्चित कर ले की शुल्क व/ अथवा पोर्टल शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक हो गया है।


जानकारी के शुद्धता एवं सत्यता तथा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने का पूरा उत्तरदायित्व आवेदक का होगा। 


किसी भी साइबर कैफे अथवा अन्य संस्थान के माध्यम से आवेदन करते समय आवेदक आवेदन की प्रक्रिया अपनी निगरानी में ही करवा ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए आवेदक साइबर कैफे अथवा अन्य संस्थान अथवा आयोग को उत्तरदाई नहीं ठहरा सकेंगे।


कार्ड/ नेट बैंकिंग/ कैश डिपॉजिट या अन्य किसी माध्यम से किसी भी शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया में यदि संबंधित बैंक द्वारा किसी प्रकार का सेवा शुल्क लिया जाता है तो उसके भुगतान का दायित्व आवेदक का होगा आवेदक ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान फिशिंग/ हैंगिंग अथवा अन्य साइबर गतिविधि से बचने के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।


ऐसे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे जिन्हें ऑनलाइन भरने के बाद प्रिंट लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को डाक या किसी अन्य माध्यम से भेजा जाएगा परीक्षा शुल्क के लिए किसी भी प्रकार का ड्राफ्ट भी स्वीकार नहीं किया जाएगा ऐसा करने पर आवेदनों को मान्य ना करते हुए निरस्त कर दिया जाएगा और उसकी जिम्मेदारी आवेदक की ही मानी जाएगी। 


प्रवेश पत्र व साक्षात्कार हेतु बुलावा पत्र :–


प्रवेश पत्र साक्षात्कार हेतु बुलावा पत्र परीक्षा साक्षात्कार के लगभग 10 दिन पूर्व अपलोड किए जाएंगे एवं इसकी सूचना पृथक से नहीं दी जाएगी। 


प्रवेश पत्र साक्षात्कार हेतु बुलावा पत्र व्यक्तिगत रूप से नहीं भेजे जाएंगे अपितु केवल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे इस संबंध में किया गया कोई भी पत्राचार मान्य नहीं होगा।


किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा /साक्षात्कार में तब तक प्रवेश नहीं दिया जाएगा जब तक की उसके पास आयोग द्वारा जारी किया गया प्रवेश पत्र साक्षात्कार हेतु बुलावा पत्र ना हो।


यदि प्रवेश पत्र साक्षात्कार हेतु बुलाया पत्र पर मुद्रित फोटो वह हस्ताक्षर अथवा दोनों स्पष्ट या अवैध हो तो प्रवेश पत्र पर निर्देशानुसार कार्यवाही न करने पर केंद्र अध्यक्ष जांच अधिकारी अभ्यर्थी को परीक्षा साक्षात्कार में सम्मिलित होने से वंचित कर सकेंगे।


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :– 21 अक्टूबर 2024


आवेदन करने की अंतिम तिथि :– 19 नवंबर 2024


विभागीय विज्ञापन :– 👇👇👇👇👇👇👇👇👇

विभागीय विज्ञापन का लिंक


नोट :– छत्तीसगढ़ की सरकारी एवं संविदा नौकरी, छत्तीसगढ़ सरकारी प्रवेश पत्र एवं रिजल्ट, छत्तीसगढ़ कॉलेज रिजल्ट एवं सूचनाएं , छत्तीसगढ़ की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए अभी जुड़िए हमारे WhatsApp Group से 👇👇👇

Join WhatsApp Group Link

🚀 छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी अपडेट्स के लिए ज्वाइन करें!

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें और पाएं:

  • ✅ सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट अपडेट
  • ✅ परीक्षा तैयारी टिप्स और सरकारी योजनाएं
  • ✅ वर्क फ्रॉम होम/ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा
WhatsApp ग्रुप में जुड़ें

किसी भी सवाल के लिए "ज्वाइन" लिखकर हमें मैसेज करें!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ