छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग से बीएड वालों के लिए स्पेशल एजुकेटर की निकली भर्ती। अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024

 


विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा, जिला – सुकमा छत्तीसगढ़


 नौकरी स्थान – सुकमा छत्तीसगढ़ 


 पद का नाम – स्पेशल एजुकेटर 


 कुल पदों की संख्या – 01


 शैक्षणिक योग्यता – स्नातकोत्तर के साथ बीएड ( विशेष शिक्षा) अर्थात निःशकता पर आधारित RCI पंजीकृत में अथवा बीएड ( सामान्य ) के साथ 2 साल का डिप्लोमा विशेष शिक्षा अर्थात निःशकत्ता पर आधारित RCI पंजीकृत।


 आवेदन शुल्क – निःशुल्क


 आयु सीमा –

 न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष

 अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष


 नोट :–आयु सीमा में छूट शासन के नियम और शर्तों के अनुसार लागू।


 वेतन – 20,000/–


 आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया – वॉक इन इंटरव्यू 


आवेदन कैसे करें – स्पेशल एजुकेटर पद हेतु योग्य उम्मीदवारों को दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को स्थान – आकार आवासीय संस्था, सुकमा में प्रातः 11:00 बजे से 01:00 बजे तक पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। 


कार्यालय का पता – कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा, जिला – सुकमा, (छत्तीसगढ़)


 चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता ( स्नातक ) में प्राप्तांक के प्रतिशत का 40% अंक, स्पेशल b.Ed में प्राप्ताक के प्रतिशत का 40% अंक, एवं साक्षात्कार का 10 अंक, अनुभव का 10 अंक ( 1 वर्ष का 02 अंक अधिकतम 5 वर्ष का अनुभव 10 अंक) इस प्रकार कुल 100 अंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जाएगा।


नियम व शर्ते – 1. आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा। 

2. उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति अवधि अनुसार ही अस्थाई रूप से रखा जाएगा एवं इस अवधि के पश्चात भारत सरकार द्वारा आगामी माह के लिए प्रशासकी स्वीकृत हुआ मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ाई जा सकेगी पता आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा आपत्ति नहीं कर सकेगा।

3. अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितकरण हेतु नियोक्ता को आवेदन/ न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पत्र नहीं होगा।

4. चयनित उम्मीदवार को अनुबंध कार पर हस्ताक्षर करना होगा और कार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जाएगा जिसके सूचना नहीं दी जाएगी और सेवा बगैर पूर्व सूचना के स्वमेव समाप्त मानी जाएगी।

5. चाइनीस उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्रेषित होने के पश्चात नियत तिथि तक कर्तव्य में उपस्थित होना पड़ेगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जाएगी। 

6. समग्र शिक्षा जिला कार्यालय डाक में विलंब के लिए जिम्मेदार नहीं होगा जिले द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं होगा। 

7. कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को विज्ञापन वापस लेने चयन प्रक्रिया को रद्द करने के साथी उपरोक्त कार्य अवधि में कार्य से संतुष्ट नहीं पाए जाने की स्थिति में एवं किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में स्पेशल एजुकेटर को कार्य से पृथक करने का संपूर्ण अधिकार होगा इस स्थिति में किसी भी प्रकार का आवेदन अपील विचारणीय वह मान्य नहीं होगा विवाद होने पर निर्णय का संपूर्ण अधिकार कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक के पास सुरक्षित होगा। 

8. चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांक के आधार पर मेरीट बेसिस पर होगा। 

9. शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से होने पर ही मान्य किया जाएगा। 

10. आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जाएगा आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अंक सूची की स्वप्रमाणित होना चाहिए। 

11. अपूर्ण स्पष्ट एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं दी जाएगी ऐसे आवेदन पत्र सामान्य कर दिए जाएंगे। 

12. आवेदक को जन्म तिथि के प्रमाण पत्र के लिए दसवीं उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र/ अंक सूची देना अनिवार्य होगा।


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 15 अक्टूबर 2024


आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15 अक्टूबर 2024


विभागीय विज्ञापन – 👇👇👇👇👇👇👇👇

विभागीय विज्ञापन का लिंक

नोट :– छत्तीसगढ़ की सरकारी एवं संविदा नौकरी, छत्तीसगढ़ सरकारी प्रवेश पत्र एवं रिजल्ट, छत्तीसगढ़ कॉलेज रिजल्ट एवं सूचनाएं, छत्तीसगढ़ की सभी योजनाओं की जानकारी के लिए अभी जुड़िए हमारे WhatsApp Group से 👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Join WhatsApp Group

🚀 छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी अपडेट्स के लिए ज्वाइन करें!

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें और पाएं:

  • ✅ सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट अपडेट
  • ✅ परीक्षा तैयारी टिप्स और सरकारी योजनाएं
  • ✅ वर्क फ्रॉम होम/ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा
WhatsApp ग्रुप में जुड़ें

किसी भी सवाल के लिए "ज्वाइन" लिखकर हमें मैसेज करें!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ