छत्तीसगढ़ से भृत्य, ड्राइवर और स्टेनो की निकली भर्ती। योग्यता 8वीं पास



 विभाग का नाम – कार्यालय महाधिवक्ता, छ.ग., बिलासपुर


 नौकरी स्थान – बिलासपुर 


 पद का नाम – स्टेनोटाईपिस्ट, वाहन चालक, भृत्य 


 कुल पदों की संख्या – 15


 शैक्षणिक योग्यता – स्टेनोटाईपिस्ट के लिए मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 12वीं पास ।


अंग्रेजी शीघ्रलेखन 60 शब्द प्रति मिनट की गति का कार्य साधक ज्ञान।


मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर/ प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा/ प्रमाण पत्र तथा अंग्रेजी में डाटा एंट्री का 5,000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति।


वाहन चालक के लिए हाई स्कूल/ 10वीं उत्तीर्ण।


हल्का वाहन चालन का लाइसेंस ( LMV) धारक होना अनिवार्य है।


नोट:– वाहन चालन संबंधी कौशल परीक्षा ली जाएगी।


भृत्य के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड/ स्कूल से कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।


नोट;– सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी पढ़ने एवं लिखने संबंधी कौशल परीक्षा ली जाएगी।


 आवेदन शुल्क – निशुल्क


 आयु सीमा –

 न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष

 अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष


 नोट :–आयु सीमा में छूट शासन के नियम और शर्तों के अनुसार लागू।


 वेतन – कलेक्टर दर


 आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया – ऑफलाइन


आवेदन कैसे करें – आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज लिफाफे में डालकर उसे " कार्यालय महाधिवक्ता, उच्च न्यायालय परिसर, बोदरी, बिलासपुर छत्तीसगढ़" के पते पर स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत करे।


कार्यालय का पता – कार्यालय महाधिवक्ता, उच्च न्यायालय परिसर, बोदरी, बिलासपुर छत्तीसगढ़" 


नियम व शर्ते – अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।


प्रत्येक आवेदक को चाहिए की वह विज्ञापन में दिए गए निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी देखकर अत्यंत सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरे। यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण दी जाती है तो  उसकी पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी। त्रुटि तथा अपूर्णता के आधार पर निरस्त किया जा सकेगा।


वह किसी उच्च न्यायालय, शासकीय या वैधानिक संस्था अथवा स्थानीय प्राधिकारी द्वारा सेवा से पृथक अथवा पद्चुत न किया गया हो।


उपरोक्त पदों पर भर्ती संबंधी समस्त अधिकार माननीय महाधिवक्ता महोदय के निर्णय पर निहित है।


किसी शैक्षणिक संस्था में नियमित अध्ययन कर रहे छात्र कृपया आवेदन न करे तथा अन्य संस्था निजी या शासकीय संस्था में किसी भी प्रकार का रोजगार प्राप्त व्यक्ति आवेदन न करें।


एक पद हेतु एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 19 सितंबर 2024


आवेदन करने की अंतिम तिथि – 5 अक्टूबर 2024


विभागीय विज्ञापन – 👇👇👇👇👇👇

विभागीय विज्ञापन का लिंक


नोट :– छत्तीसगढ़ की सरकारी एवं संविदा नौकरी, छत्तीसगढ़ सरकारी प्रवेश पत्र एवं रिजल्ट, छत्तीसगढ़ कॉलेज रिजल्ट एवं सूचनाएं, छत्तीसगढ़ की सभी योजनाओं की जानकारी के लिए अभी जुड़िए हमारे WhatsApp Group से 👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Join WhatsApp Group

🚀 छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी अपडेट्स के लिए ज्वाइन करें!

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें और पाएं:

  • ✅ सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट अपडेट
  • ✅ परीक्षा तैयारी टिप्स और सरकारी योजनाएं
  • ✅ वर्क फ्रॉम होम/ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा
WhatsApp ग्रुप में जुड़ें

किसी भी सवाल के लिए "ज्वाइन" लिखकर हमें मैसेज करें!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ