विभाग का नाम :– कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी/सचिव
संचालन प्रबंधन समिति, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जिला – मुंगेली (छ०ग०
नौकरी स्थान :– मुंगेली छत्तीसगढ़
पद का नाम :– व्याख्याता
शिक्षक
सहायक शिक्षक
ग्रंथपाल
चौकीदार
कुल पद की संख्या :– 19
शैक्षणिक अर्हता :– व्याख्याता के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि अंग्रेजी माध्यम से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में तथा बी.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य
शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की उपाधि न्यूनतम द्वितीय श्रेणी अंग्रेजी माध्यम से तथा बी.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य
सहायक शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण, न्यूनतम द्वितीय श्रेणी अंग्रेजी माध्यम से तथा डी. एड./डी. एल.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य ।
ग्रंथपाल के लिए हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण एवं बी. लिब. / एम. लिब होना अनिवार्य है ।
चौकीदार के लिए कक्षा आठवी उत्तीर्ण
आवेदन शुल्क :–
जनरल / ओबीसी :– इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
अजा / अजजा :– इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
आयु सीमा :– इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
नोट :– आयु में छूट शासन के नियम और शर्तों के अनुसार लागू
वेतनमान :– व्याख्याता अंग्रेजी – 38100/–
व्याख्याता जीव विज्ञान – 38100/–
शिक्षक – 35400/–
सहायक शिक्षक – 25300/–
कम्प्यूटर शिक्षक – 35400/–
ग्रंथपाल – 22400/–
चौकीदार – 15600/–
आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :– आवेदन फॉर्म सभी उम्मीदारो को गूगल फॉर्म के द्वारा करना है। डाक के द्वारा नही करना है।
आवेदन कैसे करें :– दिनाँक 28 दिसंबर 2022 समय शाम 5 बजे तक आवेदन करना होगा । गूगल फॉर्म के द्वारा किया गया आवेदन ही मान्य होगा , डाक से प्राप्त आवेदन अमान्य है।
चयन प्रक्रिया :– लिखित परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन की कार्यवाही की जायेगी
नियम व शर्ते :– (1) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा मुंगेली (2) महंत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी ( 3 ) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया की समिति पृथक-पृथक है तथा प्रत्येक के लिए पृथक-पृथक आरक्षण लागू होगा। आवेदकों को अपने आवेदन में किस विद्यालय हेतु आवेदन कर रहे है उसका उल्लेख करना होगा ।
2. अभ्यर्थी को छ.ग. राज्य के मूल निवासी होना अनिवार्य है । सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी प्रमाण । पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
3. आवेदक सुनिश्चित करें कि उनकी कक्षा 10वीं एवं समस्त उच्चतर कक्षाएँ अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण होना आनिवार्य है।
4. यह पद पूर्णतः अस्थायी होंगे। शासकीय सेवा में समान पदों पर दावे की पात्रता नही होगी ।
5. चतुर्थ श्रेणी पद हेतु जिला मुंगेली के निवासी अभ्यार्थी ही मान्य किये जावेंगे।
6. छत्तीसगढ़ सविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के नियम 4 (1) के अंतर्गत उल्लेखित संविदा नियुक्ति के पदों पर संविदा नियुक्ति तीन वर्ष की कालावधि के लिये की जावेगी ।
तथापि राज्य सरकार आवश्यकता के आधार पर तथा संविदा आधार पर नियुक्ति की उपयुक्तता तथा कर्मचारी की कार्यक्षमता का आंकलन करने के पश्चात् संविदा नियुक्ति की कालावधि बढ़ाया जा सकेगा जो कि शासन के आगामी निर्देश के अंतर्गत प्रतिबंधित होगा ।
7. नियुक्ति पश्चात अभ्यर्थी को कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत 15 दिवस के भीतर शासकीय मेडिकल बोर्ड फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
महत्वपूर्ण तिथियां :–
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :– 15 दिसंबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि :– 28 दिसंबर 2022
आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक :–
विभागीय विज्ञापन:– 👇👇👇👇👇👇👇👇👇
नोट :– अगर आपको इसी प्रकार की सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारी चाहिए तो अभी Google में जाकर सर्च कीजिए www.sarkarirojgar.org.in
अभी हमारे whatsapp group से जुड़िए 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
🚀 छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी अपडेट्स के लिए ज्वाइन करें!
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें और पाएं:
- ✅ सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट अपडेट
- ✅ परीक्षा तैयारी टिप्स और सरकारी योजनाएं
- ✅ वर्क फ्रॉम होम/ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा
किसी भी सवाल के लिए "ज्वाइन" लिखकर हमें मैसेज करें!
0 टिप्पणियाँ