छत्तीसगढ़ व्यासायिक परीक्षा मंडल अटल नगर रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा लोक निर्माण विभाग तथा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड रायपुर के प्रस्ताव पर उप अभियंता (सिविल तथा विद्युत / यांत्रिकी) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु दिनांक 03.02.19 को संयुक्त भर्ती परीक्षा (PMSE 18) आयोजित की गई तथा दिनांक 14.06.2019 को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।
परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात विज्ञप्ति में दी गई कडिकाओ के अनुरूप मेरिट आधार पर अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच केवल लोक निर्माण विभाग के लिए विज्ञापित रिक्त पदों हेतु काउंसिलिंग आयोजित की गई है।
अतः अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है की वे निम्नाकित मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी स्वयं राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित छायाप्रति सहित दिनांक 07.10.2022 को समय प्रातः 11.00 बजे कार्यालय प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर–19, निर्माण भवन, नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में उपस्थित होवे।।
डॉक्यूमेंट क्या क्या लाना है।।
1. ऑनलाइन प्रदर्शित अभ्यर्थी का बायोडाटा (फोटो राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित)
2. भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र
3. हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा
4. हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा
5. निर्धारित शैक्षणिक अर्हता संबंधी प्रमाण पत्र/ समस्त सेमेस्टर की अंकसूची/ उपाधि
6. स्थाई जाति प्रमाण पत्र
7. जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
8. शपथ प्रमाण पत्र यदि जाति प्रमाण पत्र नहीं हो तो।
9. छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र
10. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
11. दिव्यांगता प्रमाण पत्र
12. अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि शासकीय सेवा में हो तो)
13. एवं अन्य प्रमाण पत्र / दस्तावेज (यदि कोई हो तो )
इस हेतु अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से सूचना नहीं दी जाएगी। काउंसिलिंग हेतु बुलाए जाने वाले अभ्यर्थियों का नाम, अनुक्रमांक (रोल नंबर ) एवं अन्य विवरण का अवलोकन हेतु लोक निर्माण विभाग के वेबसाइट एवं कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया गया है।
विभागीय विज्ञापन 👇👇👇👇
नोट :– सरकारी नौकरियों से संबंधित जानकारी पाने के लिए अभी जुड़िए हमारे whatsapp ग्रुप से 👇👇👇 whatsapp ग्रुप लिंक
🚀 छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी अपडेट्स के लिए ज्वाइन करें!
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें और पाएं:
- ✅ सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट अपडेट
- ✅ परीक्षा तैयारी टिप्स और सरकारी योजनाएं
- ✅ वर्क फ्रॉम होम/ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा
किसी भी सवाल के लिए "ज्वाइन" लिखकर हमें मैसेज करें!
0 टिप्पणियाँ